sanyam lodha
sanyam lodha

सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय ने अमीरों को लाभ पहुंचाया है और गरीबों को बर्बाद किया है। सोना बेचने व नोट बदलने के संगठित खेल में अरबों रुपए सफेद हो गए है, जब सारे ही 500व 1000 रुपए के नोट बैंकों में जमा हो गए तो मोदी बताए कौनसा काला धन पकड़ा है। दो हजार रूपए के नए नोट ने भ्रष्टाचार को और आसान बना दिया है। मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से जब दो हजार के नए नोट बरामद हो रहे है तो नोटबंदी के फैसले की विफलता सबके सामने आ गई है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर वे कालेधन के प्रति गंभीर है तो राजनैतिक दलों के चंदे का हिसाब सार्वजनिक करने के लिए संसद में संशोधन लाए। राजनैतिक दलों के चंदे को सूचना के अधिकार कानून के दायरे में लाए। लोकसभा में भाजपा के बहुमत से संशोधन पारित हो जाएगा और राज्यसभा में कांग्रेस सहयोग करेगी। कांगे्रस की आमसभा में पूर्व विधायक लोढ़ा ने कहा कि भाजपा ने जय जय राजस्थान और सुराज संकल्प का वायदा किया था, लेकिन आज सिरोही जिले के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जब सिरोही जिले में तीन दिन प्रवास किया तब उन्होंने भाजपा को जमीन देने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से जमीन जिला कलेक्टर को दिलवाई अैर अब प्रभारी मंत्री दो दिन पूर्व इस काम के लिए सिरोही आए कि जिला कलेक्टर पर दबाव डालकर उक्त भूमि नगर परिषद को हस्तांतरित की जाए, जिससे करोड़ों रूपए के बाजार मूल्य की उक्त भूमि कौड़ियों में भाजपा हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि जब यह जाहिर हो चुका है कि नगर परिषद द्वारा उक्त भूमि भाजपा कार्यालय के लिए मांगी गई है तो उसे जिला कलेक्टर के द्वार नगर परिषद को हस्तांतरित किया जाता है तो यह साफ साफ अनुचित लाभ पहुंचाने का मामला बनेगा। महंगाई कम करने का नारा देकर सत्ता में आए भाजपाईयों ने सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ दी है। आज किसान को अपनी उपज का दाम नहीं मिल रहा है और लोगों को खाने पीने की वस्तुएं महंगी मिल रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया ने कहा कि कांग्रेस राज में जो योजनाएं चल रही थी उसे भी बंद कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव रंजू रामावत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी पर अयोग्य एवं निष्क्रिय जनप्रतिनिधि होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों से दूर भागते है। कांग्रेस के पैदल मार्च के बाद आयोजित आमसभा में हजारों की भीड़ जुटने से पांडाल छोटा पड़ गया। सैकड़ों लोगों को धूप में खड़े रह कर कांग्रेसजनों के भाषण सुने। सभा करीबन दो घंटे चली। आमसभा में जालोर सिरोही के पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, आबूरोड प्रधान लालाराम गरासिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रावल सहित कई वक्ताओं ने सरकार को कोसा।

LEAVE A REPLY