जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर की आबोहवा यूं तो सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है। तभी तो न केवल देश वरन सात समंदर पार कर सैलानी एक बार तो गुलाबी नगर जयपुर आना पसंद करते हैं। यही वजह रही कि कतर में अमीरात के पूर्व राजा शेख हमद बिन खलीफा अल थानी अपनी तीन बेगमों और 24 बच्चों के साथ जयपुर घूमने आए। किंग शेख हमद अपने परिवार और स्टॉफ के साथ ऑबेरॉय ग्रुप के शाही राज विलास पैलेस में ठहरे हुए हैं। पैलेस में किंग और उनकी रानियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। किंग अपने परिवार के साथ यहां दो दिन तक ठहरेंगे। किंग शेख हमद के राजविलास पहुंचने के साथ ही शाही अंदाज में उनका स्वागत किया गया। उनके कस्टम इमिग्रेशन के लिए अस्थाई काउंटर लगाया गया। उनके विश्राम के लिए होटल में खास सुइट बुक कराए गए हैं। ऐसा नहीं कि किंग शेख हमद पहली मर्तबा राजस्थान आए। इससे पहले भी वे गत नवंबर माह में अपने परिवार सहित जोधपुर आए थे। तब उनका स्वागत जोधपुर नरेश गजसिंह ने स्वागत किया। उस दरम्यान वे अपना सारा सामान साथ लेकर आए थे। इधर ऑबेरॉय ग्रुप ने रॉयल फैमिली के लिए इस होटल को खूबसूरत अंदाज में सजाया। 32 एकड़ में बने इस होटल में अलग-अलग तरह के रूम, सुइट्स और डाइनिंग स्पेस हैं, जिन्हें किंग फैमिली के लिए सजाया गया है। उनके लिए कोहिनूर सुइट में इंतजाम किए गए तो प्राइवेट पूल में नहाने के विशेष इंतजाम किए गए। इस पूल में गुलाब की खुशबू से युक्त पानी भरा गया है। इसी तरह अन्य पूल में भी अलग-अलग फ्रेंगरेंस का पानी भरा गया। रॉयल फैमिली के लिए विशेष रूप से सूर्य महल को बुक किया गया। यह ऐसी जगह है जहां हमेशा इंटरनेशनल डिश की व्यवस्था होती है। हालांकि रॉयल फैमिली अपने साथ खाने-पीने के पूरे लवाजमे के साथ अपने कुक को लेकर आई है। यहां उनके लिए 24 घंटे राजस्थानी और देशभर के फोक म्यूजिक व डांस की विशेष व्यवस्था की गई है। इसी तरह रजवाड़ा लाइब्रेरी बार में खास इंटरनेशनल वाइंस, एक्सीलेंट सिंगल माल्ट व क्लासिक कॉकटेल उपलब्ध है। यहां शराब के साथ स्टडी थीम वाले स्पेस में समूचे विश्व का इतिहास पढ़ा व सुना जा सकता है। गौरतलब है कि किंग शेख हमद कतर के अमीरात के शासक है। 18 साल तक शासन करने के बाद अब उनके पुत्र अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी शासक है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY