जयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के जगतपुरा, जयपुर स्थित राज्य प्रषिक्षण केन्द्र पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह एवं 58वां रोवर मूट-44वीं रेंजर मीट षिविर का षुभारम्भ अति.महानिदेषक पुलिस राजीव दासोत के मुख्यातिथ्य एवं प्रदेष स्काउट गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिष्नर जे.सी. महान्ति (अति.मुख्य सचिव) की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर दासोत ने कहा कि पुलिस और स्काउटिंग में बहुत गहरा संबंध है और उसे ही मैं तरोताजा करने आज आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि भारत में स्काउटिंग में संख्यात्मक वृद्धि होनी चाहिये क्योंकि इंडोनेषिया जैसे छोटे से देष में भारत से 3 गुना अधिक स्काउट गाइड हैं। मैंने यहाँ स्काउट गाइड के कार्यक्रम देखे तो लगा कि इनकी क्वालिटी में कहीं कोई कमी नहीं है। ये राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देने में हर समय सक्षम हैं। मैं इन बच्चों को राजस्थान पुलिस एकेडमी के माध्यम से ’सेल्फ डिफेन्स’ की निःषुल्क ट्रेनिंग दिलवाने की सहर्ष घोषणा करता हूँ। सभी को अपना सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास, मानसिक विकास, आत्मिक विकास और सामाजिक उत्थान करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बालिका सषक्तिकरण के लिए बहुत गंभीर हैं। अतः यहाँ उपस्थित सभी बालिकाओं को भी अपनी रक्षा के लिए सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष  महान्ति ने अपने संबोधन में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर को लगन, परिश्रम, मेहनत और दृढ़संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्काउटिंग में प्राप्त षिक्षा को अपने जीवन में उतारने को कहा। सभी स्काउट गाइड 12 महिने में 12 कार्य करें तथा वर्ष के दौरान साहसिक कार्य करते रहें। दासोत ने बच्चों के प्रष्नों के जवाब भी दिये। कार्यक्रम के शुरूआत में स्टेट कमिष्नर (हैडक्वार्टर) सांवरमल वर्मा ने स्वागत भाषण तथा समारोह के अन्त में स्टेट कमिष्नर (कार्यक्रम) रघुवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY