जयपुर। केन्द्र सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं पदाधिकारियों ने पत्रकार बन्धुओं से मुलाकात की। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर 10 मिनट की एक लघु फिल्म दिखाई गई। इसके अलावा राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्षा ज्योति किरण ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर एक पाॅवर प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 3 साल बेमिसाल तरीके से काम किया है। देश के गरीबों, दलितों, किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने 3 साल पूरे कर लिए है। सरकार के तीन वर्षों के निर्णयों एवं योजनाओं को देखे तो लगता है कि केन्द्र सरकार साहसिक निर्णय करने वाली मजबूत सरकार है। चाहे भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद के खिलाफ आजादी के पश्चात् सबसे बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाया। राजनैतिक नफा-नुकसान की परवाह किए बिना नोटबंदी को लागू किया, जिसे जनता ने इस ईमानदार कोशिश को समझा, सराहा और सरकार का साथ दिया।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भारत सरकार के एजेंडे में गांव और गरीब सबसे ऊपर हैं। दूर-सुदूर के गांवों में विकास की योजनाओं पर ऐसा अमल शायद ही पहले कभी हुआ हो। जनधन योजना के अंतर्गत 28 करोड से ज्यादा बैंक एकाउंट खोले गए है। 13 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा बीमा के दायरे में आए। साढ़े सात करोड़ लोगों को मुद्रा लोन उपलब्ध कराए गए।

आजादी के करीब 70 साल बाद तक बिजली से वंचित 18,456 गांवों में से 13,500 गांवों तक पिछले तीन साल में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। गांवों के विकास के लिए ग्रामीण सड़कों के निर्माण में तीन गुना वृद्धि के साथ महज 3 साल में 1 लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई गई। प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान को स्मार्ट शहर, अमृत मिशन के तहत सीवरेज योजना, रिफाईनरी, कौशल विकास, सड़क, नेशनल हाईवे के अलावा कई सरकारी योजनाएं दी है जिसका लाभ राजस्थान की जनता उठा रही है। परनामी ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश को एक नई दिशा मिल रही है। जिस प्रकार से भामाशाह योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, ग्रामीण गौरव पथ, अन्नपूर्णा भंडार, कौशल विकास योजना एक नए आयाम स्थापित कर रहे है जिससे निश्चित रूप से ‘‘जनता ने विश्वास किया और हमने विकास किया’’ नीति पर कार्य हो रहा है।

LEAVE A REPLY