30 IAS, changed, Mohan Lal Yadav, became, Municipal, Corporation, Commissioner, ravi jain
30 IAS, changed, Mohan Lal Yadav, became, Municipal, Corporation, Commissioner, ravi jain

जयपुर। राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें आरएएस से आईएएस बने अफसर भी है। वरिष्ठ आईएएस राजहंस उपाध्याय को रोडवेज चेयरमैन तो पवन कुमार गोयल एसीएस यूडीएच पर लगाया है। राजीव स्वरुप एसीएस उद्योग लगाए है।

सबसे बडा फेरबदल जयपुर नगर निगम में हुआ है। आयुक्त रवि जैन को हटाकर कृषि निदेशक पर लगाया है। उनके स्थान पर मोहन लाल यादव को लगाया है। वे अतिरिक्त कलेक्टर जयपुर प्रथम है। इसी तरह श्याम लाल गुर्जर राजसमंद कलक्टर बनाया है। आईएएस का यह फेरबदल छोटा है, लेकिन चुनाव से पहले बड़ी सूची आ सकती है। आईएएस के साथ आरएएस की भी सूची आने की पूरी संभावना है। आईएएस की ट्रांसफर सूची निम्न है।
1. राजहंस उपाध्याय – रोडवेज अध्यक्ष
2. राजीव स्वरूप – मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, एसीएस उद्योग एवं राजकीय उपक्रम

3. पवन कुमार गोयल- एसीएस यूडीएच
4. नवीन महाजन- शासन सचिव लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग

5. भवानी सिंह देथा- अजमेर संभागीय आयुक्त
6. विकास सीतारामजी भाले- उदयपुर संभागीय आयुक्त

7. रवि जैन- कृषि निदेशक
8. जोगाराम- निर्वाचन विभाग में अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी

9. सुबेसिंह यादव- विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग
10. उर्मिला राजोरिया- एमडी फाइनांस

11. विनीता बोहरा- देवस्थान विभाग, उदयपुर
12. जितेंद्र कुमार उपाध्याय- डायरेक्टर खान और भूविज्ञान विभाग, उदयपुर

13. आनंदी- आयुक्त, स्कूल शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा परिषद
14. चौथीराम मीणा- संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग

15. सांवरलाल वर्मा- एमडी रोडवेज
16. श्यामलाल गुर्जर- जिला कलेक्टर राजसमंद

17. दीपक नंदी- डायरेक्टर कृषि एवं विपणन
18. अर्चना सिंह- सचिव, जेडीए

19. मोहन लाल यादव- निगर निगम आयुक्त
20. चेतनराम देवड़ा- डायरेक्टर, पीएससी एवं एग्जाम कंट्रोलर

21. रेणू देवड़ा- महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, अजमेर
22. उज्जवल राठौड़- सचिव, नगर विकास न्यास

23. शंकर लाल कुमावत- कमिशनर, आवासन मंडल
24. अनुपमा जोरवाल- संयुक्त सचिव, वित्त

25. ओमप्रकाश कसेरा- जिला कलेक्टर, जैसलमेर
26. विक्रम जिंदल- एसी, सीएडी कोटा

27. नम्रता वृषनी- जिला परिषद डूंगपुर
28. खुशासल यादव- उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट, पाली

29. सौरभ स्वामी- उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर
30. पूजा कुमारी पार्थ- उपखण्ड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा

LEAVE A REPLY