जयपुर। राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने मंगलवार को बताया कि राजफैड द्वारा प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बेचान करने वाले मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के 2 हजार 956 किसानों के खातों में 31.75 करोड़ रुपये ऑनलाइन जमा करा दिया है। जिन किसानों ने अपनी फसल का बेचान करने समय मूल गिरदावरी प्रस्तुत की थी उनकों भुगतान किया गया है और जल्द ही शेष किसानों को भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि राज्य में मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 11 अक्टूबर से तथा मूंगफली की 16 अक्टूबर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है और अबतक 258.57 करोड़ रुपये मूल्य की उपज की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर तक 15 हजार 991 किसानों से 187.34 करोड़ रुपये की मूंग, 5 हजार 228 किसानों से 48.96 करोड़ की उड़द, 1 हजार 384 किसानों से 14.63 करोड़ रुपये की मूंगफली तथा 1 हजार 155 किसानों से 7.64 करोड़ रुपये की सोयाबीन की खरीद की गई है।
डॉ. प्रधान ने बताया कि 295 खरीद केन्द्रों स्थापित की जा रही मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये अबतक 3 लाख 89 हजार 851 किसानों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। उन्होंने बताया कि मूंग के लिये 1 लाख 97 हजार 521 किसानों ने, मूंगफली के लिये 1 लाख 7 हजार 155, उड़द के लिये 59 हजार 56 तथा सोयाबीन के लिये 26 हजार 119 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है।
उन्होंने बताया कि मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली उत्पादक किसानों के लिये अपनी उपज का समर्थन मूल्य पर बेचान के लिये ऑनलाइन पंजीयन जारी है। उन्होंने कहा कि किसान अन्य दस्तावेजों के साथ मूल खसरा गिरदावरी की प्रति के माध्यम से ही अपना ऑनलाइन पंजीयन कराये ताकि पंजीयन को मान्य किया जा सके।