
– तीन सौ से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती, बढ़ सकती है मौतें
जयपुर। साध्वी दुष्कर्म केस में सीबीआई कोर्ट पंचकूला की ओर से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इसां को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा और उपद्रव में अब तक 32 लोगों की मौतें हो चुकी है। सभी मौतें हरियाणा में हुई है। इनमें भी पंचकूला में ज्यादा हुई है। यहां बाबा राम रहीम के समर्थकों ने कोर्ट का फैसला आने के कुछ देर बाद ही हिंसा फैलानी शुरु कर दी। मीडिया वैनों और कर्मियों को हमले किए गए। लोगों और पुलिस जवानों पर धारदार हथियारों, लाठियों और पत्थरों से हमले किए गए।
इन हमलों को देख पुलिस और पैरा मिलिट्री जवान भी सकते में आ गए और हिंसा पर उतारु लोगों के सामने डटने के बजाय भाग खड़े हुए, जिसके चलते गुण्डाईयों का हौंसला ज्यादा बढ़ा और वे पूरे पंचकूला में हिंसा फैलाने लगे, साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी में भी कई स्थानों पर बाबा के समर्थकों ने कानून हाथ में लेकर गुण्डाई पर उतर आए। रेलवे स्टेशन, बसें और सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया। जिससे करोड़ों-अरबों का नुकसान हुआ। इस हिंसा में अब तक 32 लोगों की मौतें सामने आ चुकी है। बहुत से गंभीर घायल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी व पैरामिलिट्री जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बाबा समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को हमला करके गंभीर रुप से घायल किया।