जयपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह, 2020 (26 जनवरी, 2020) के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में योग्यता प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र से 38 व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा ।
योग्यता प्रमाण-पत्र से श्री भास्कर ए. सावन्त प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, श्री नमित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर, डॉ. एस.एस राठौड़ प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक कॉलेज जोधपुर, श्री जसवन्त सिंह संयुक्त शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग, श्री जयसिंह शासन उप सचिव कार्मिक (क-2) विभाग, डॉ. अशोक कुमार अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) जयपुर, श्री कैलाश चन्द्र गुप्ता वरिष्ठ शासन उप सचिव मंत्रिमण्डल सचिवालय, श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता निदेशक एवं संयुक्त सचिव आयोजना (परिवीक्षण) विभाग, श्री सुनील छाबड़ा तकनीकी निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, डॉं. उम्मेद सिंह संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जयपुर, श्री सुरेश शर्मा अधिशाषी अभियन्ता (सिविल) आर.एस.आर.डी.सी. लि. यूनिट-प्प्, जोधपुर, श्री विजय कुमार सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, श्री भास्कर दत्त त्रिपाठी परियोजना अधिकारी (एस.ए.पी.) ग्रामीण विकास विभाग जयपुर एवं श्री अजय कुमार मीना अधीक्षक मानसिक विमंदित गृह जामडोली जयपुर को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार योग्यता प्रमाण-पत्र से श्री मोहन लाल कायथवाल निजी सहायक ऊर्जा मंत्री, श्री अभिषेक भारद्वाज सहायक अनुभागाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय, श्री रूघाराम सेन नायब तहसीलदार निर्वाचन विभाग नागौर, श्री हीरालाल सैनी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एवं श्री रामबाबू सहायक कर्मचारी कार्मिक-ख विभाग को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में सराहनीय सेवाओं के लिये श्री रहीस भारती को संगीत कला, सुश्री मनस्वी चौधरी को नृत्य कला, श्री यश श्रोत्रिय को अभिनय कला, डॉं. अनुपमा सोनी को महिला उत्थान, 128 वी पैदल वाहिनी (प्रा.से.) पर्यावरण राजपूताना राईफल्स, जैसलमेर को वृक्षारोपण, डॉं. हेमन्त राठौड़ को चिकित्सा सेवा, डॉ. अंजली स्वामी को महिला सशक्तिकरण, श्री गोविन्द प्रसाद, को समाज सेवा श्री मनोज कुमार जैन, श्री असलम खान, श्रीमती नितिशा शर्मा एवं श्री अशोक कुमार नावरिया को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसि तरह श्री अजय शर्मा को पर्यावरण संरक्षण, श्री घींसू लाल को वन्यजीव संरक्षण, श्री महेश चन्द को शिक्षा, श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर को गौ सेवा, श्री चौथमल साध 01 तीर्थराज अपार्टमेंट अचरौल हाउस सिविल लाईन को राजस्थानी पौशाक डिजाइन, श्री नवल किशोर व्यास को रंगमंच एवं पत्रकारिता एवं श्री कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज 14- पुष्कर रोड़, अजमेर को शास्त्रीय संगीत श्रेत्र में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।