जयपुर. जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। मरने वाले चौमूं और हरमाड़ा थाना इलाके के रहने वाले थे। सभी लोग 5 जून को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे। रविवार को वैष्णो देवी के दर्शन के बाद सभी लोग शिव खोड़ी में दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते समय आतंकियों ने उनकी बस पर फायरिंग कर दी थी। ड्राइवर के गोली लगने के बाद बस खाई में गिर गई थी। आतंकियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक 1 घंटे पहले इस वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी वेस्ट (जयपुर) अमित कुमार ने बताया जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। हमले में राजेंद्र सैनी (42) पुत्र हनुमान सहाय सैनी निवासी वार्ड 5, पांच्यावाली ढाणी, चौमूं (जयपुर) और उनकी पत्नी ममता सैनी (40) की मौत हो गई। वहीं राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी पूजा सैनी (30) निवासी अजमेरा की ढाणी, हरमाड़ा (जयपुर) और पूजा के बेटे लिवांश उर्फ किट्टू (2) की मौत हुई है। पूजा के पति पवन सैनी (32) घायल हो गए, जिनको कटरा के नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पवन के पैर में फ्रैक्चर है। राजेंद्र सैनी के बड़े भाई ओमप्रकाश सैनी ने बताया- छोटा भाई राजेंद्र चौमूं के सरकारी हॉस्पिटल के पीछे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता था। वहीं मेरा दामाद पवन अपने गांव में ई-मित्र की दुकान करता है। ओमप्रकाश ने बताया मेरी बेटी पूजा, दामाद पवन, दोहिता लिवांश, छोटा भाई राजेंद्र और उसकी पत्नी ममता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। सभी लोग 5 जून को पांच्यावाली ढाणी से कार बुक करके जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और फिर ट्रेन से जम्मू गए थे। जम्मू से वे अरुण ट्रैवल्स की तीर्थ यात्रा बस में सवार हुए और वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए। इसके बाद उसी बस से शिव खोड़ी में दर्शन करने गए। वहां से लौटते वक्त आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी। हमले में पूजा, लिवांश, राजेंद्र और ममता की मौत हो गई, जबकि पवन गंभीर रूप से घायल है। हमें रविवार रात 9:15 बजे एक रिश्तेदार ने घटना की सूचना दी। ओमप्रकाश ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। राजेंद्र और ममता के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी वर्षा (21) बीएड कर रही है। बेटा राहुल (19) कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है, जबकि सबसे छोटा बेटा लक्की (17) स्कूल की पढ़ाई कर रहा है। तीनों बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया। राजेंद्र और ममता की मौत की खबर उनके बच्चों को नहीं दी गई है। आतंकी हमले में मरने वालों के परिवार के लोग दो वाहनों में जम्मू पहुंचे हैं। सोमवार शाम चारों शवों को पूजा एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर रवाना किया जाएगा। मंगलवार सुबह 9.40 बजे के करीब ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। सुबह 11 बजे तक शव चौमूं पहुंचने की संभावना है। रियासी (जम्मू-कश्मीर) की एसएसपी मोहिता शर्मा के मुताबिक, आतंकियों ने कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर रविवार शाम करीब 6 बजे ओपन फायर किया था। इसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिरी। इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, 2 आतंकी घटनास्थल पर थे। आतंकवादी हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इस बस को इसलिए निशाना बनाया है कि इसमें यात्री जम्मू-कश्मीर के बाहर के थे। माना जा रहा है कि पाक के आतंकी समूह जम्मू-कश्मीर में दोबारा आतंक फैलाना चाहते हैं। चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने भी पांच्यावाली ढाणी (चौमूं) पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान शर्मा ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। रामलाल शर्मा ने CM भजनलाल से भी बात की है। बस में सवार घायलों ने बताया कि आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहनी थी। उन्होंने मुंह बांध रखा था। बस जैसे ही मोड़ पर आई, अचानक गोलियां चलने लगीं। बस के खाई में गिरने से पहले आतंकियों ने 25 से 30 गोलियां चलाई थीं। बस में सफर कर रहे यूपी के दूसरे घायल श्रद्धालु ने बताया कि आतंकी बस के गिरने के बाद भी गोलियां चलाते रहे। बस शाम को 4 बजे चलनी थी, लेकिन 5:30 बजे चली थी। बस के लेट होने को लेकर भी जांच की जा रही है। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन से बात चल रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से राजेंद्र और पवन के घरों पर टीमें भेजी गई हैं।
- आतंकवाद
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- समाज
- सीएमओ राजस्थान