जयपुर। आखिरकार लंबे समय से चार्जशीट का सामना कर रहे विद्युत निगम के 40 कर्मचारियों के मामले में एमडी का एक आदेश उस समय बड़ी राहत लेकर आया। जब उन्हें चार्जशीट में लगे आरोपों से दोष रहित मान लिया गया। इन 40 कर्मचारियों में 10 कर्मचारी तो ऐसे भी थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी आरजी गुप्ता ने शनिवार को चार्जशीट का सामना कर रहे 40 कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए एक आदेश जारी किया। जिसमें उन्हें चार्जशीट पर लगे आरोपों से मुक्त कर दिया। इन कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने सहित अन्य आरोप लगे थे। इस मामले में कर्मचारियों ने अपनी ओर से जवाब भी पेश कर दिए थे। लेकिन निगम के अधिकारी उस पर निर्णय नहीं ले पा रहे थे। इस मामले में एमडी आरजी गुप्ता ने पहल करते हुए चार्जशीट के मामलों को देखा और कर्मचारियों के जवाबों से संतुष्ठ होकर उन्हें आरोपों से दोष मुक्त कर दिया।

LEAVE A REPLY