जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े एवं प्रतिष्ठित ब्यूटी पीजेंट एलीट मिस राजस्थान 2018 के स्टेट आॅडिशन रविवार 1 जुलाई को हवा सड़क स्थित होटल हिल्टन में होंगे। फीमेल मॉडल्स के लिए होने वाली इस निशुल्क सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 400 से अधिक गर्ल्स आॅडिशन में जजेज के समक्ष अपना टैलेन्ट दर्शाएगीं। आॅडिशन 1 जुलाई को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होंगे, जिनमें निर्णायक मण्डल के सदस्य पार्टिसिपेटिंग मॉडल्स की कैटवॉक, सेल्फ प्रजेन्टेशन, एटीट्यूड, कम्यूनिकेशन स्किल्स आदि की परख करेंगे। आॅडिशन में सलेक्ट होने वाली मॉडल्स 29 जुलाई को द फोर्ट में होने वाली ग्राण्ड फिनाले शो में खिताब जीतने के लिए रैम्प पर उतरेगीं।
एक कार्यक्रम में पिछले एडीशन्स में एलीट मिस राजस्थान की खिताब विजेता मॉडल्स शेरॉन एलेक्जेण्डर, अदिति हुण्डिया, सोनाक्षी चानना, दिव्या कासलीवाल के अलावा ब्यूटी पीजेन्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़, स्विश-इन के सीईओ महावीर प्रताप शर्मा, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, फ्यूशिया लेबल की फैशन डिजाइनर रिद्धिमा गोधा, सिजलिन सीजर्स सैलून के ओनर वानिश चुघ, मैपल प्रोडक्शन्स की डायरेक्टर स्वीटी सोनी, सांघी क्लासिक के डायरेक्टर पुनीत सांघी ने एलीट मिस राजस्थान का पोस्टर लॉन्च किया।
एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 29 जुलाई को एलीट मिस राजस्थान का पांचवां सीजन होने जा रहा है। इस वर्ष हमने जोधपुर और उदयपुर जैसे सिटीज में भी आॅडिशन रखे हैं ताकि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का इस भव्य ब्यूटी पीजेन्ट में प्रतिनिधित्व हो सके। 1 जुलाई को जयपुर में एलीट मिस राजस्थान का स्टेट लेवल आॅडिशन होगा जिसमें देश भर से राजस्थान मूल की 400 से अधिक मॉडल्स पार्टिसिपेट करेगीं।