जयपुर. शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर की ओर से रविवार को स्थानीय महावीर पब्लिक स्कूल मंे 18वाॅ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व महापौर ज्याति खण्डेलवाल एवं शरद खण्डेलवाल के नेतृत्व मंे 416 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 78 लोगों ने अंगदान, देहदान व नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरा। रक्तदान देने के लिए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला। सास-बहु, माॅं-बेटी, पिता-पुत्र, पति-पत्नि, भाई-बहिन आदि एक ही परिवार के लोगों ने सामुहिक रूप से रक्तदान षिविर में रक्तदान किया ।
शिविर का उद्घाटन शारदा पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेष्वर डूडी, पूर्व मंत्री ब्रजकिशौर शर्मा, पूर्व सांसद अष्क अली टाॅक, षहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, पीसीसी महासचिव गिरिराज गर्ग, महेष शर्मा, पीसीसी सचिव प्रषांत शर्मा, सुरेष मिश्रा, अमीन कागजी, मंजू शर्मा, ओलंपियन कृष्णा पूनिया, संजय बाफना, पीसीसी व डीसीसी के अन्य पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थें। शिविर में जी मरूधरा व डीएनए के सीईओ जगदीष चन्द्र, समाचार जगत के राजेन्दª गोधा, बुलेटिन टुडे के सत्यनारायण खण्डेलवाल, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अनन्त शर्मा, बैंक कर्मचारी नेता महेष मिश्रा, वैष्य महासम्मेलन के राजस्थान के अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता, वेष्य समाज के गणेश राणा गोपाल लाल गुप्ता, कर्मचारी नेता महेन्द्र सिंह, संतोष विजय, न्यायायिक मजिस्ट्रेट सुमन गुप्ता सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थें। काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास जी महाराज, नरवर सेवा समिति के महामंत्री बी.एम.शर्मा सहित अन्य मंदिरों के महन्तों ने षिविर में षिरकत की । षिविर में पीसीसी सचिव राजेष चैधरी ने भी रक्तदान किया । महावीर काॅलेज के 4 खिलाडियों को खेलों में पदक जितने पर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया, उन्हें प्रतिपक्ष के नेता रामेष्वर डूडी, ओलम्पियन कृष्णा पुनिया, महावीर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गोधा एवं ट््रस्ट के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया ।
शिविर के प्रबन्ध न्यासी शरद खण्डेलवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 18वा शिविर आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि शशी खण्डेलवाल की 1999 में हेपेटाइसिस से मृत्यु हुई थी। उसी की स्मृति में हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में ट्रोमा सेन्टर व जनाना अस्पताल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रित किया । शिविर मे एकत्रित किया गया रक्त थेलेसीमिया पीडित बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा। जैन सोषल गु्रप सेन्ट्रल संस्था, एम.एस.जे.सी.एफ नवजीवन एवं आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थान के द्वारा देहदान, अंगदान एवं नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाये गये ।