जयपुर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख मूलचंद मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख श्री मीना ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे विकास एवं जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा कर सभी सरकारी योजनाओं का क्षेत्र के लोगों पूरा लाभ दिलाए। बैठक में कानून व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पेयजल सहित अन्य विभागों से जुडे़ मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सदन का ध्यान आकर्षित किया, जिन पर जिला प्रमुख मीना, जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव एवं जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने अधिकारियों से बैठक में रिपोर्ट ली और उन पर समयबद्ध रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के वार्षिक एक्शन प्लान का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में उप जिला प्रमुख मोहन लाल शर्मा, विधायक आलोक बेनीवाल, वेद प्रकाश सोलंकी, रामलाल शर्मा, इन्द्राज गुर्जर एवं गोपाल मीणा के अलावा पंचायत समिति प्रधानगण सहित जिला परिषद के सदस्यगण और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएस चारण ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने अधिकारियों को गरीब एवं कमजोर तबके के लिए व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से कार्य करे। उन्हाेंने पालनहार योजना, छात्रवृति एंव पेशन के प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि इनके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही नही बरते, लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों की व्यक्तिगत जवाब देही तय की जाएगी। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) होने के संबंध में प्रत्येक पंचायत समिति में से दो-दो ग्राम पंचायतों की रैण्डम आधार पर जांच कराने के निर्देश दिए। ई-मित्र संचालकों की मनमानी की शिकायातों के संबंध में यादव ने कहा कि जो भी संचालक गड़बड़ी कर रहे है उनके बारे में शिकायत मिलने पर उनको बदल दिया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने जिला प्रशासन के स्तर पर लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिये लागू की गई व्यवस्था की सराहना की और ऎसी व्यवस्था उपखण्ड और तहसील स्तर के कार्यालयों पर भी कराने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY