delhi.भारत का 49वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) शानदार कार्यक्रम के साथ गोवा में प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह में सिनेमा की विभिन्न शैलियों के माध्यम से न्यू इंडिया की थीम को दिखाया जाएगा। 90 मिनट के शानदार उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय फिल्म विरासत और उद्योग के समृद्ध और विविध तत्वों और कहानियों को शामिल किया जाएगा।
रंगारंग उद्घाटन समारोह में इतिहास, एक्शन तथा रोमांस की थीम को दिखाया जाएगा। दर्शक बॉलीवुड के कलाकारों का भव्य प्रदर्शन देख पाएंगे। सोनू सूद एक्शन मूड में होंगे, शिल्पा राव रोमांटिक अदाकारी प्रस्तुत करेंगी और डांसर मनमोहक नृत्य पेश करेंगे।
उद्घाटन समारोह में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदीन माधव धावलीकर तथा फिल्म प्रमाणन अपीली ट्राइब्यूनल के अध्यक्ष प्रसून जोशी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त नामी हस्तियां समारोह को आकर्षक बनाएंगी। इन हस्तियों में अक्षय कुमार, करण जौहर, जूलियन लैनडाइस, रिसिता भट्ट, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, अरिजीत सिंह, रमेश शिप्पी तथा चिन हैन शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में शाम 4.30 बजे शुरू होगा। दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर 4.30 बजे से उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण होगा और youtube.com/pibindia के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव दिखाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पहल पर फिल्म सहायता कार्यालय लॉन्च किया जाएगा।
इस अवसर पर दर्शकों को ओपनिंग फिल्म ‘द एसपर्न पेपर्स’ की झलक दिखाई जाएगी। इस फिल्म में जूनून, श्रेष्ठता और रहस्यमय कारनामों की कहानी है। फिल्म के निदेशक जूलियन लैनडाइस इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा ज्यूरी के अध्यक्ष और पोलैंड के निर्देशक राबर्ट ग्लिन्सकी भी अपना विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर ज्यूरी के अन्य सदस्य एड्रीयन सितारू, एन्ना फेराइओली रैवेल, टॉम फिट्ज पैट्रिक्स तथा भारतीय सदस्य राकेश ओमप्रकाश मेहरा उपस्थित रहेंगे।