जयपुर.राजस्थान के 5 लाख व्यापारियों को जीएसटी दुष्प्रभावों से बचने के उपाय बतायेगा कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ. कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय गर्ग ने बताया कि प्रस्तावित जीएसटी कानून में छोटे व्यापारियों को व्यापार करने में काफी परेषानी का सामना करना पडेगा एवं जरा सी चूक होने पर जेल का भी प्रावधान है तथा अपने आप को छोटे व्यापारी को नियमित अपडेट रखना पडेगा व बडे व्यापारियों के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा हो जायेगी, जिससे छोटे व्यापारियों के समक्ष बहुत कठिनाईयां आने वाली है। इन सभी कठिनाईयों से बचने के उपायों को विषेषज्ञों से राय मषिवरा कर संकलित किया गया है, जिसे एक ब्रोषर के माध्यम से 5 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों तक पहुंचाया जायेगा।
राजस्थान बडी संख्या में छोटे व्यापारी एवं दुकानदार है। पिछले कुछ समय से जब से जीएसटी की चर्चा चल रही है इन छोटे व्यापारी एवं दुकानदारों के मन में अपने व्यापार को लेकर काफी आषंकाऐं घर कर रही है तथा उनको लगता है कि अब उनके लिये व्यापार करना लगभग असंभव सा हो जायेगा, उनकी इन सभी शंकाओं के समाधान एवं उक्त सभी दुष्प्रभावों एवं उनसे बचने के उपायों हेतु बनाये गये उक्त ब्रोषर को राजस्थान के सभी छोटे व्यापारियों, दुकानों एवं उद्योगों पर वितरित किया जायेगा, जिससे छोटे व्यापारी उन सभी समस्याओं एवं सुझावों को सरल भाषा में समझ सकेगा एवं उससे बचने के उपायों पर कार्य कर सकेगा तथा इसके लिये सम्पूर्ण राजस्थान में कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ की जिला ईकाईयों एवं कांग्रेस के अन्य संगठनों की मदद ली जायेगी।