जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज जयपुर सिक्ख समाज एवं आदर्ष नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष-हरमीत सिंह डिम्पल ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हरमीत सिंह डिम्पल के साथ उनकी कार्यकारिणी के 51 लोग कांग्रेस में षामिल हुये।
खाचरियावास ने कहा कि सिक्ख समाज ने देष सुरक्षा व धर्म की रक्षा करने के लिये हमेषा कुर्बानी दी है। बाॅर्डर पर देष की रक्षा के लिये सिक्ख समाज सेना में विषेष भूमिका अदा करता है। सिक्ख समाज समाजसेवा में भी हमेषा आगे रहकर दीन-दुखियों की सेवा करता है।
खाचरियावास ने कहा कि आज पूरे राजस्थान में सभी जाति धर्मों के लोग कांगे्रस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं क्योंकि लोगों का भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है। लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं, पूरे देष में असंतोष का माहौल है, महंगाई चरम पर है, व्यापार-धंधे चैपट हो गये हैं और जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।
खाचरियावास ने पार्टी में षामिल होनेे वाले सिक्ख समाज और आदर्ष नगर व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जहां भी दर्द और परेषानी होगी, वहां वे स्वयं कांग्रेस परिवार के साथ प्रत्येक व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिये हमेषा तैयार रहेंगे। सिक्ख समाज और आदर्ष नगर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने खाचरियावास को भरोसा दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सिक्ख समाज जयपुर और पूरे प्रदेष में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगा।
जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज जयपुर सिक्ख समाज और आदर्ष नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हरमीत सिंह डिम्पल, अमरजीत सिंह कोहली, संजीव अनेजा, गुरमीत सिंह बाॅबी, गुरूचरण सिंह गुडडु, वीरेन्द्र सिंह पाहवा, अभिषेक जैन, सतीष पुरी, प्रभीजीत सिंह रिंकू, भूपेन्द्र सिंह सोनू, विजय चंदनानी, आसिफ खान, माजिद खान, मीतर सिंह, सतेन्द्र सिंह, हरविन्द्र सिंह हन्नी, हरप्रीत सिंह रमन, गुरूवेन्द्र सिंह रिम्पी, जसवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, माहिर खान, रविन्द्र सिंह सहित व्यापार मण्डल के मुख्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।