जयपुर। आराध्य देव गोविन्ददेवजी मंदिर में अनूठी परिक्रमा हो रही है। यह अनूठी परिक्रमा है 52 अरब राम नाम महामंत्र और पावन दर्शन की, जो आज रविवार से शुरु हुई है। 20 अप्रेल तक चलने वाली इस अनूठी महापरिक्रमा में हजारों की तादाद में राम-नाम महामंत्र लिखित पुस्तकें हैं, जो भक्तों ने लिखी है। त्रिवेणीधाम के पीठाधीश्वर संत नारायण दास महाराज के आतिथ्य में इसका शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी समेत अनेक संत, समाजसेवी व धर्मप्रेमी मौजूद थे। साथ ही हजारों लोगों ने राम नाम महामंत्र की परिक्रमा भी की। भगवान राधा-गोविन्द के दर्शन के बाद भक्तों के बीच 52 अरब राम नाम महामंत्रों के दर्शन और परिक्रमा के लिए भी लालायित रहे। रामनाम धन संग्रह बैंक अजमेर और मानवसेवा मंगल न्यास की ओर से संचाालित राम नाम महामंत्र प्रकल्प के जरिए हस्तलिखित राम नाम लेखन का संग्रहण 1987 से अनवरत किया जा रहा है। देश के कोने-कोने में रामनाम महामंत्रों की परिक्रमा का आयोजन होता रहता है।
रामनाम परिक्रमा समारोह की आयोजक त्रिवेणीधाम सत्संग समिति के अनुसार परिक्रमा स्थल पर श्रद्धालुओं को संतों के प्रवचन और रामनाम की महिमा के व्याखान होंगे। हर दिन सुबह 6 बजे आरती के साथ परिक्रमा की शुरुआत होगी। शाम 7 बजे महाआरती होगी तथा परिक्रमा रात 9 बजे तक की जा सकेगी। परिक्रमा स्थल पर प्रतिदिन भव्य राम दरबार की झांकियां सजाई जाएंगी। जो भक्तगण रामनाम लेखन में रुचि रखते हैं उन्हें परिक्रमा स्थल पर ही रिक्त पुस्तिकाएं मुहैया कराई जाएंगी।

LEAVE A REPLY