मुंबई। वर्ष 2015 में सिनेमा घरों में घूम मचाने वाली फिल्म बाहुबली-द बिगिनिंग ने 586 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन जुटा था। फिल्मों के लिहाज से इतनी कमाई करने के उपरांत भी इस फिल्म का हिस्सा रहे कलाकारों को फीस का जो भुगतान किया गया। वह इसके मुकाबले बेहद कम ही रहा। बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड कलेक्शन जुटाने के बाद भी फिल्म के कलाकारों को उसके अनुपात में कम ही फीस मिली। फिल्म के प्रोडयूसर रहे शोबु यरलगड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान चर्चा करते हुए यह राज खोला। शोबु ने कहा कि फिल्म का जो बजट है, उसके अनुपात में कलाकारों को कुछ भी नहीं मिला। यह पैसा फिजुल नहीं गया। बजट का एक बड़ा हिस्सा इसके निर्माण पर खर्च हुआ। फिल्म का बजट बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की दोनों फ्रेंचाइजी पर करीब 450 करोड़ रुपए का खर्च आया। फिल्म रिलीज करने से पहले तक अंदाजा ही नहीं था कि दर्शक इस फिल्म को इस हद तक पसंद करें्रगे और उसका रिटन्र्स इस तरह मिलेगा। बाहुबली का सीक्वल बाहुबली-द कन्क्लूजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म इसी साल 28 अप्रेल में रिलीज होने के लिए स्लेटिड है। वहीं इसके सीक्वल को लेकर सिने प्रेमी व उनके चाहने वाले अभी से बेसब्र हो रहे हैं। वे यह देखना और जानना चाहते हैं कि आखिर कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म के रिकॉर्ड करने के बाद अब देखना है कि बाहुबली-द कन्क्लूजन बॉक्स ऑफिस पर अपना कितना जोर बनाए रखती है।

LEAVE A REPLY