मनीला। फिलीपींस का सुरिगाओ शहर शुक्रवार की रात तेज भूकंप के झटकों से कांप उठा। एक के बाद एक आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों से जनहानि भी सामने आई। जहां 15 लोगों की मौत हो गई तो 100 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। भूकंप के चलते शहर में विद्युत तंत्र पूरी तरह फैल हो गया तो होटल, स्कूल, हवाईअड्डे पर स्थित रनवे, पुल, इमारतें बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भूकंप का केन्द्र सुरिगाओ से करीब 14 किमी. दूर पश्चिम में जमीन से 11 किमी. नीचे था। शहर में आए इस भूकंप की मार पड़ौसी प्रांत मंदाते शहर, लेयते, बुतुआन, टैक्लोबैन व सेबु में देखने को मिला। जहां लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। यही वजह रही कि लोगों ने रात खुले में ही बिताई। भूकंप के झटकों से लोग नींद से जाग गए और भागकर खुले में सड़कों पर आ डटे।

LEAVE A REPLY