post-mortem-of-people-alive-to-make-money-sog-seeks-help

जयपुर। जयपुर में फिर लपका गिरोह और उनकी ठगी की गतिविधियां फिर से शुरु हो गई है। जयपुर के लपकों ने एक विदेशी पर्यटकों को ठगा है, वो भी शातिराना अंदाज में। भयभीत पर्यटक ने दूतावास के माध्यम से जयपुर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। लपकों ने कोरिया के सोहन डोग यंग को ठगा है। ड्रग्स पीने के जुर्म में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए के जेवरात खरीदवा लिए, वो भी घटिया किस्म के। यांग 29 मई को जयपुर में घूमने आया। 4 जून तक जयपुर में रहा। जयपुर के पर्यटन स्थलों पर घूमने के दौरान उसकी जान पहचान खुद को गाइड बताने वाले गणेश व उसके अन्य साथियों से हुई। इन लोगों ने उसे अपने झांसे में लेकर पहले तो जयपुर के पर्यटन स्थलों की सैर कराई। बाद में वे उसे एक जौहरी बाजार स्थित शोरूम पर लेकर गए।

यहां उन्होंने उसे कुछ पदार्थ पिलाया। इसके साथ उसकी फोटो भी ले ली। बाद में उसे धमकाते हुए कहा कि तुमने ड्रग्स पी है, लेकिन वह ड्रग्स पीने की बात से इंकार करता रहा। वे नहीं माने और उसे बदनाम कर पुलिस को सौंप देने की धमकी देकर भयभीत और प्रताड़ित किया। जब वह उनके आगे पस्त हो गया तो उससे 6 लाख रुपए के सामान की खरीदारी करा ली, जबकि यह सामान घटिया और कम गुणवत्ता वाला था। वह जैसे तैसे इनके चंगुल से बचकर दिल्ली पहुंचा और एम्बेंसी को पत्र लिखकर वास्तविक स्थिति बताई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY