नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में शाम 5 बजे तक कुल 65.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया है। इससे मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव के मुकाबले काफी इजाफा हुआ है। मतदान धीमी गति से शुरू हुआ और धीरे-धीरे गति पकड़ता गया। हिमाचल प्रदेश, जहां सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी सीधी टक्कर है, पहले घंटे में केवल पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में शाम 5 बजे वोटिग खत्म हो गई है। सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.35 फीसदी हुई। वहीं किन्नौर में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां 62 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश के बिलासपुर जिले में 65.72 प्रतिशत, चंबा जिले में 63.09 प्रतिशत, हमीरपुर जिले में 64.74 प्रतिशत, कांगड़ा जिले में 63.95 प्रतिशत, किन्नौर जिले में 62.00 प्रतिशत, कुल्लू जिले में 64.59 प्रतिशत, लाहौल स्पीति जिले में 67.50 प्रतिशत, मंडी जिले में 66.75 प्रतिशत, शिमला जिले में 65.66 प्रतिशत, सिरमौर जिले में 72.35 प्रतिशत, सोलन जिले में 68.48 प्रतिशत और ऊना जिले में 67.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY