जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार सुबह 7 किलो गोल्ड पकड़ा है, जो दुबई से लाया जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने पेस्ट की फॉर्म में लाए गए सोने को जब्त कर लिया है। इसकी बाजार कीमत 4 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। कस्टम ऑफिसर ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि 2 यात्री दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट से करोड़ों रुपए का गोल्ड ला रहे हैं। मुखबिर ने दोनों पैसेंजरों के नाम कस्टम अधिकारियों को दे दिए थे। इस पर टीम ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के साथ ही अपनी टीम को एक्टिव कर दिया था। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान दोनों यात्रियों को रोका गया और पूछताछ की गई। दोनों यात्रियों ने गोल्ड होने की जानकारी से इनकार किया। इस पर दोनों के ट्रॉली बैग की चैकिंग की गई तो बैग में ही गोल्ड का पेस्ट बनाकर उसे छिपा रखा था। दोनों यात्रियों के पास मिले गोल्ड पेस्ट का वजन करीब 7 किलो आया। इसके बाद दोनों यात्रियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों यात्रियों ने सीकर जिले का निवासी होना बताया। दोनों ने बताया कि वह कई बार जयपुर दुबई और दुबई से जयपुर की फ्लाइट ले चुके हैं। बदमाशों ने गोल्ड पेस्ट देने वालों के बारे में भी कस्टम अधिकारियों को जानकारी दी है। यही नहीं जो लोग इस गोल्ड पेस्ट को एयरपोर्ट के बाहर लेने आए थे, उनकी भी जानकारी कस्टम को दी। कस्टम अधिकारियों के कोई एक्शन लेने के पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए थे। दोनों पैसेंजर ने कस्टम की कस्टडी में गोल्ड तस्करी को लेकर कई जानकारी दी। इस जानकारी पर अब कस्टम अधिकारी काम कर रहे हैं। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर लंबे समय से गोल्ड तस्करी में लिप्त थे। हालांकि इनको गोल्ड से कुछ नहीं मिलता था। इनका आने-जाने और कुछ दिन रुकने का खर्चा सामने वाले उठाते थे।

LEAVE A REPLY