जयपुर। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए हैं ना। एक ताला-चाबी जो पचास से एक सौ रुपए में मिल जाता है तो इस चाबी में ऐसी क्या खासियत है कि वो इतनी महंगी बिकी। इस चाबी खास बात यह है कि यह चाबी एक सौ चार साल पहले अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज से जुड़ी हुई है। इस जहाज के लाइफ जैकेट लॉकर की यह चाबी है, जो 70 लाख रुपए में नीलाम हुई है। चाबी जहाज के तृतीय श्रेणी कर्मचारी की थी, जिसकी जहाज डूबने में मौत हो गई थी। इस चाबी को 23 वर्षीय सिडनी के शव बरामद होने के बाद उसकी पत्नी को दिया था। नीलामी कर्ता एंड्रयू एल्ड्रिज ने बताया कि यह चाबी करीब 35 लाख रुपये में बिकने का अनुमान था। लाइफ जैकेट की एक चाभी का 70 लाख में बिकना इसकी अहमियत और विशेषता का प्रतीक है। टाइटैनिक अपनी पहली यात्रा में अटलांटिक महासागर को पार करते हुए एक हिमखंड से टकरा गया था। 22 सौ यात्रियों व क्रू मेम्बर्स को ले जा रहे इस जहाज के डूबने से 1517 लोगों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY