जम्मू। सेना का अधिकारी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रूपए आंकी गयी है। पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू) एस डी सिंह जमवाल ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि राजौरी जिले के नौशेरा में लाम गांव के निवासी मोहम्मद अनवर को कल गिरफ्तार किया गया और उसके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी। हेरोइन पर अफगानिस्तान का लेबल था। जमवाल ने बताया कि हेरोइन की यह खेप दिल्ली भेजी जानी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सेना का अधिकारी होने का दावा किया और उसके दावे की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ से संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि खेप पर अफगान लेबल होने से संकेत मिलता है कि इसकी तस्करी पाकिस्तान से की गयी थी और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में मादक पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा है। विभिन्न छापों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के कारोबार को समाप्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा।