नयी दिल्ली. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज देने के मामले में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के खिलाफ 22 मुकदमें दर्ज किए हैं। इन मामलों में कथित धोखाधड़ी के कारण बैंक को 80 करोड़ का नुकसान हुआ है। सीबीआई ने आज इसकी जानकारी दी। धोखाधड़ी के सभी मामलें मध्य प्रदेश के भोपाल और उज्जैन की चार शाखाओं से जुड़े हैं।

सीबीआई ने बयान में कहा, बईए दिल्लीए उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगराए होशियारपुर यपंजाबद्धए कैथल तथा गुरुग्राम यहरियाणाद्ध एवं मध्य प्रदेश में भोपालए उज्जैनए इंदौर और विदिशा में आरोपियों से जुड़े 47 स्थानों पर छापेमारी की गई है। बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने 2011 से 2016 के बीच कोयला कारोबार से जु्ड़े लोगों को धोखाधड़ी करके कर्ज वितरित किए हैं।

सीबीआई ने बयान में कहा, ष्आरोप है कि जिन बंधक प्रतिभूतियों के आधार पर कर्ज दिया गया है उनके मूल्यांकन को बहुत ज्यादा दिखाकर कर्ज मंजूर किए गए। इसके बाद कर्जदारों वे प्रतिभूतियां बेच दीं तथा पैसा बैंक में नहीं जमा कराया । इस तरह बैंक को 80 करोड़ का नुकसान हुआ।

LEAVE A REPLY