जयपुर. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस की मदद से जयपुर के विराटनगर एरिया में खराब पनीर की बड़ी खैप पकड़ी। पनीर में बदबू आने और प्रथम दृश्या देखने में खराब मिलने पर टीम ने मौके पर 800 किलोग्राम पनीर को नष्ट करवाया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी गाड़ी को जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया हरियाणा के नूह से एक पिकअप में तीन लोगों के राजस्थान में आने और उसमें घटिया पनीर लाने की सूचना मिली थी। इस पर विराटनगर डिप्टी के नेतृत्व में भाबरु थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी की। नाकेबंदी के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची तो पुलिस ने उसे रोका और जांच की तो उसमें पनीर मिला। इसके बाद पुलिस ने जयपुर सीएमएचओ टीम काे सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने मौके पर जब पनीर की जांच की तो वह दिखने में हल्का पीला था और उसमें से बदबू भी आ रही थी। इसके अलावा पनीर को हाथ से तोड़ने पर वह रबड़ की तरह खिंच रहा था। इस पर टीम ने पनीर के सैंपल लेकर मौके पर ही गाड़ी में अलग-अलग डिब्बों में भरा 800 किलोग्राम पनीर को नष्ट करवाया। वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पिकअप को जब्त किया और उसमें सवार तीन लोग आजाद, अरशद व अशफाक को गिरफ्त में लिया।

LEAVE A REPLY