जिस उम्र में लोग अपनी चारपाई से उठ भी नहीं पाते हैं उस उम्र में एक व्यक्ति ने शादी की है साथ ही बेटा पैदा करने की इच्छा भी व्यक्त की है। ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपका बताने जा रहे हैं जिसमें 83 वर्ष के एक व्यक्ति ने अपने से 53 साल छोटी उम्र की महिला से शादी की है जिसकी उम्र है मात्र 30 साल।
यह घटना है सैमरदा गांव की, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया और आम जनता में खूब हो रही है।
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर इस व्यक्ति ने अपने से इतनी छोटी उम्र की महिला से शादी क्यों की। जहां पर एक ओर लोग अपना वंश चलाने के लिए एक बेटे की चाह रखते हैं। और अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी उम्र में दूसरी शादी करने से भी नहीं चूकते। बस, यही हुआ है इस शादी में।
अपने पुत्र की चाहत में 83 साल के बुजुर्ग ने अपने से कम उम्र की महिला से धूमधाम से शादी रचाई है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस शादी की इजाजत इस बुजुर्ग की पहली पत्नी ने दी थी।
83 साल का दूल्हा सुखराम बैरवा पहले से विवाहित है। पहली पत्नी विमला साथ ही रह रही हैं। सुखराम के दो बेटियां, दामाद और उनके पांच बच्चे, सब उनके साथ ही घर में रह रहे हैं। सुखराम बैरवा के बेटे की करीब 10 साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद परिवार का कोई पुरुष वारिस नहीं बचा।
अपना वंश चलाने के लिए इस बुजुर्ग जोड़े ने अनोखा कदम उठाया। समाज के पंच पटेलों की रजामंदी से सुखराम का रिश्ता 30 साल की रमेशी के साथ तय हुआ। इसके बाद सुखराम गाजे-बाजे के साथ रमेशी के गांव बारात लेकर पहुंचा। वहां समाज के पंच-पटेल और रिश्तेदारों की मौजूदगी में उसने रमेशी के साथ फेरे लिए और उसे ब्याहकर अपने घर ले आया।
सुखराम बरसों से दिल्ली में भवन निर्माण कार्य में ठेकेदारी कर रहा है। उसने काफी सम्पत्ति बना ली लेकिन वंश चलाने वाला नहीं बचने के कारण दूसरी शादी की, ताकि अपना वारिस पैदा कर सके।