-पत्नी के नर्सिंग होम में नहीं है व्हीलचेयर, फंड जुटाने के लिए किया स्टंट
लंदन. ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले 90 साल के फ्रैंक वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह 15,000 फीट पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। फ्रैंक पेशे से स्टंटमैन नहीं है, लेकिन उन्होंने एक नेक काम के लिए यह करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रैंक वार्ड ने अपनी पत्नी के नर्सिंग होम के लिए स्काइड्राइविंग की है। दरअसल, फ्रैंक की पत्नी मार्गरेट एक नर्सिंग होम चलाती हैं, जिसमें व्हीलचेयर की कमीं है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। एक दिन फ्रैंक नर्सिंग होम में गए तो उन्हें समस्या का अहसास हुआ। इस पर फ्रैंक ने लोगों की मदद से व्हीलचेयर खरीदने के लिए फ्रैंक ने यह स्टंट करने का फैसला लिया। उनका कहना है कि इससे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सकता है। वहीं, हम जल्द नर्सिंग होम के लिए व्हीलचेयर खरीद सकेंगे। अब फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें खूब समर्थन कर रहे हैं। फ्रैंक अब तक 1958 डॉलर का फंड जुटा चुके हैं। स्काइड्राइविंग के बाद जब फ्रैंक जमीन पर उतरते हैं तब उनका रिएक्शन देखने वाला है। उनसे पूछा जाता है कि आपको कैसा लग रहा है, इस पर फ्रैंक कहते हैं कि मैं कुछ सुन नहीं सकता। मुझे लगता है कि मैं 95 की उम्र में यह न कर पाऊं।

LEAVE A REPLY