corona viras 1

जयपुर। देश में कोरोना संक्रमति मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश के हर बड़े राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो मरीजों के ठीक होने की सुखद समाचार भी आ रहे हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 9352 हो गई है। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 324 हो गई है।

हालांकि सुखद स्थिति यह है कि मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। अब तक 980 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं तेलंगाना, केरल, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक आदि राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासनिक दस्ता कोरोना की रोकथाम में दिन-रात लगे हुए हैं। कोरोना बीमारी के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक और रिसर्च सेंटर वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। पशुओं और मानव के साथ परीक्षण हो रहे हैं। संभावना है कि जल्द ही वैक्सीन आ सकती है।

LEAVE A REPLY