-प्रदेश कार्यालय में खाचरियावास की अध्यक्षता में आज शहर कांग्रेस की मीटिंग में लिया फैसला
जयपुर. बगरू में पीने के पानी की व्यवस्था करने, टूटी सड़के ठीक करने और विकास कार्य षुरू करने की मांग को लेकर 28 मई को सुबह 10 बजे जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता बगरू विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेगें। पदयात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में आज षाम 5 बजे जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से बगरू की पूर्व विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता-डाॅ. प्रहलाद रघु, मालूराम मीणा, दिनेष भाटी, षारदा साद, हनुमान मीणा, कैलाष कुमावत, हरसहाय यादव, लक्ष्मण हरितवाल, भैरूराम चैधरी, मंगलराम चैधरी, हरिषंकर नरवरिया, मनोज मुदगल, विमल यादव सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बगरू कस्बे में लोग पीने के पानी को लेकर बहुत ज्यादा परेषान है। बीसलपुर का पानी बगरू लाने का वादा वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले चुनावों में किया था लेकिन आज तक बगरू कस्बे को पीने का पानी सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। बगरू विधानसभा क्षेत्र के लोग पीने के पानी को लेकर बहुत ज्यादा परेषान है। खाचरियावास ने कहा कि बगरू के अलावा राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेष में कन्टंजेंसी का प्लान नहीं बनाने से गर्मी बढ़ने के साथ ही पूरे प्रदेष में पीने के पानी की किल्लत पैदा हो गई है। राज्य सरकार ने गर्मी में पानी की होने वाली समस्या को देखते हुये कोई प्लान नहीं बनाया है, ना तो टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है, ना ही नये बोरिंग किये जा रहे है, ना ही पीने के पानी को लेकर सरकार गंभीर हैं। खाचरियावास ने कहा कि बगरू छठां विधानसभा क्षेत्र है जहां कांग्रेस पार्टी इस रविवार को प्रत्येक रविवार की तरह पैदल मार्च करके सरकार से जन-समस्याओं के समाधान की मांग करेगी। यह अभियान लगातार तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार जन-समस्याआंे का समाधान नहीं कर देती।