जयपुर। अपना अजमेर संस्था की ओर से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हैदराबाद से 26 मार्च को निकले संदीप रेड्डी का स्वागत किया गया। संदीप रेड्डी पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से साईकिल पर भारत भ्रमण के लिए निकले हैं। वे अब तक तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात का 6802 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। राजस्थान के अन्य शहरों से आते हुए अजमेर में उनका संस्था की ओर से स्वागत किया गया। 62 दिनों के अनुभव को साझा करते हुए संदीप रेडडी ने बताया कि पृथ्वी को बचाने के लिये पर्यावरण सम्बन्धित जानकारियां ग्रहण करते हुए वह भारत भ्रमण पर निकले हैं। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग पौधारोपण तो कर देते हैं लेकिन उसे उचित पानी और खाद की कमी की वजह से वह पौधा वृक्ष का रूप नहीं ले पाता है। हमें पौधे को वृक्ष बनाने के लिये अपने जन्मदिन के दिन संकल्प लेना चाहिए कि पौधा लगाने के साथ ही उसे हम वृक्ष बनाने में पुरा सहयोग करेगें। मैं साईकिल से पिछले 62 दिनों से 6802 किलोमीटर की यात्रा तय करके आज अजमेर में अपना अजमेर की संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश से मिलकर उनकी संस्था द्वारा 3800 पर्यावरण मित्रों द्वारा संकल्प लिया गया है। जो निरंतर पर्यावरण को बचाने के लिए सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को पेट्रोल व डीजल का उपयोग न करके पर्यावरण की संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY