नई दिल्ली। भारतीय प्रशाासनिक सेवा ( आईएएस) के एक अफसर की सोमवार रात दिल्ली के बेर सराय स्थित विदेश सेवा संस्थान में संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। हरियाणा सोनीपत के मटिण्डू निवासी आशीष दहिया का शव सुबह यहां स्थित स्वीमिंग पूल में तैरता मिला। शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आशीष 2016 बैच के आईएएस अफसर आशीष दहिया ने हाल ही अपनी ट्रेनिंग के दौरान स्वर्ण पदक हासिल किया था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आशीष को 31 मई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सहायक कलक्टर के तौर पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। बताया जा रहा है कि आशीष अपने मित्र आईएफएस अधिकारी अभिमन्यु गहलोत से मिलने के लिए संस्थान में आए थे। रात्रि को दोनों ही अफसरों के साथ कुछ अन्य लोग भी स्वीमिंग पूल में थे। यहां पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान ही स्वीमिंग करने का प्लान बना। इसी दरम्यान एक महिला अफसर पैर फिसले से स्वीमिंग पूल में गिर पड़ी। जिसे बचाने के लिए आशीष और कुछ अन्य लोग स्वीमिंग पूल में कूद पड़े। हालांकि उस दरम्यान महिला अफसर को तो बचा लिया, लेकिन आशीष कहीं दिखाई नहीं दिया। बाद में आशीष का शव पानी में तैरता मिला। इस पर वहां मौजूद लोग आशीष को लेकर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने आशीष के शव का एम्स में पोस्टमार्टम कराया। वहीं दिल्ली सरकार ने आईएएस अफसर की मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें इसी माह कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवाड़ी की यूपी में संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई थी।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।