तिरुवनंतपुरम। देश के अधिकांश हिस्सों में पड़ रही जबदरस्त गर्मी के बीच मानसून राहत भरी खबर लेकर आया है। इस बार मानसून ने अपने तय समय से दो दिन पहले दस्तक दे दी है। अगर मानसून की गति इसी प्रकार बनी रही तो देश में इस बार अच्छी बरसात होगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जनरल केजे रमेश ने बताया कि इस बार मानसून ने अपने तय समय से दो दिन पहले केरल व उत्तर पूर्व में दस्तक दे दी है। समय से पहले मानसून की आहट होने से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है। विभाग के अनुसार केरल को बरसात से भिगाने के बाद मानसून ने लक्षद्वीप, कर्नाटक के तटों व तमिलनाडू के कुछ हिस्सों व अधिकांश पूर्वोत्तर राज्यों में लोगों को राहत दी है। सामान्यत: जून के प्रथम सप्ताह में मानसून केरल में दस्तक देता है। विभाग का अनुमान था कि इस मर्तबा एक जून तक मानसून केरल पहुंच जाएगा। लेकिन मई माह के पूरे होने से पहले ही केरल व पूर्वोत्तर के अनेक इलाके मानसूनी बरसात से भिगना शुरू हो गए हैं।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।