जयपुर। गौड़-सनाढ्य ब्राह्मण समाज समिति की ओर से गुलाब विहार, श्योपुर रोड, प्रताप नगर, सांगानेर में स्मारिका विमोचन, प्रतिभा एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह हुआ। सांसद रामचरण बोहरा, लाईसेंस समिति नगर निगम के चेयरमेन विष्णु लाटा ने सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित किए। समिति के महासचिव योगेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा ने गौड़-सनाढ्य ब्राह्मण समिति की बहुप्रतीक्षित स्मारिका का विमाचन किया इस स्मारिका में 500 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों के विवरण है। रवीन्द्र शर्मा के अनुसार वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2015-2016 में 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत एवं सीबीएसई बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं तथा समाज की जिन प्रतिभाओं का आई.ए.एस और आर.ए.एस. या समकक्ष सेवाओं हेतु चयन हुआ है, उन प्रतिभाओं को पुरस्कृत किय गया एवं वरिष्ठजनों का अभिनन्दन किया गया।

LEAVE A REPLY