England | बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वॉर्म अप मैच में दिनेश कार्तिक ने महज 77 गेंदों में खेली गई 94 रन की धुआंधार पारी की 6 टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के लिए जोरदार अंदाज में अपना दावा ठोका.
कप्तान विराट कोहली भी कार्तिक की इस पारी से काफी खुश हैं और उन्होंने कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को होने वाले मैच में अंतिम एकादश में शामिल करने के संकेत दिए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में कार्तिक जीरो रन पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी आतिशी पारी से उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोक दिया.
कार्तिक को चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए मनीष पाण्डेय के चोटिल होने पर टीम इंडिया में शामिल किया था.कार्तिक ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 361 रन बनाए. कोहली ने कहा, ‘हमने निचले क्रम में बैटिंग के लिए हार्दिक (पंड्या) और केदार (जाधव) को खिलाया. दिनेश एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, हम उन्हें थोड़ा ज्यादा मौका देना चाहते थे. इन मैचों में हमने सबकुछ सही किया.’