जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा लेकर आई। शहर के चौमूं हाऊस के समीप पृथ्वीराज रोड पर नमक से भरा एक ट्रोला स्विफ्ट डिजायर कार पर जा पलटा। जिससे कार में एक भावी दंपत्ति सहित कुल 5 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर बचाव कार्य में जुटी टीम की आंखों से आंसू बह निकले। बचाव में जुटी पुलिस की रेस्क्यू टीम पहले तो महज एक या दो जनों के शव दबा होना मान रही थी। लेकिन जैसे-जैसे बचाव कार्य को गति मिली उसी के साथ शवों की संख्या बढ़कर 5 तक जा पहुंची। नमक के प्रभाव में आने से शव गलने की स्थिति में आ गए। इधर हादसे को लेकर सीएम वसुंधरा राजे ने शोक जताया।
-हाल हुई थी सगाई
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लक्ष्मीनारायणपुरी निवासी राहुल उर्फ केशव शर्मा की सगाई मालवीय नगर निवासी रोशनी के साथ हुई थी। 19 जून को दोनों विवाह के बंधन में बंधने में वाले थे। राहुल अपनी होने वाली पत्नी रोशनी उसकी बहन ज्योति, ताऊ के बेटे नितेश व बेटी अवंति के साथ सुबह करीब 4.15 बजे कहीं निकला था। उनकी कार चौमूं हाऊस सर्किल पृथ्वीराज रोड से निकली तो एक नमक के कट्टों से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर उनकी कार पर जा पलटा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
-सामने आया दर्दनाक मंजर
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रोले का हटाया। बाद में नमक के कट्टे को हटाने में जुट गए। नमक के कट्टे शवों पर गिरने से पुलिस को पहले तो यह अंदाजा नहीं था कि एक साथ इतने लोग हताहत हुए होंगे। लेकिन एक एक कर 5 शव निकले तो बचाव में जुटी पुलिस टीम व मौके पर सहायता के लिए जुटे लोगों की आंखों से आंसू बह निकले।
-पिचक गई कार, गलने लगे शव
हादसे के बाद जैसे ही ट्रोला कार पर पलटा तो कार पूरी तरह पिचक गई। वहीं नमक के कट्टे शवों पर उनके ऊपर जा गिरे। एकाएक भारी वजन गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई तो शवों पर नमकर गिरने से वे गलने की स्थिति में पहुंच गए।
-जमीन से चिपक गए शव
शवों पर नमक के कट्टे गिरने से वे गलने की स्थिति में आ गए। शव जमीन से चिपक गए। बाद में शव को जमीन से छुड़ाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा तो झाडूओं से शवों को खुंरच कर सड़क से उठवाया गया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।