नई दिल्ली। कर्नाटक के बीजापुर में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां एक दलित युवक से शादी करना मुस्लिम युवती को भारी पड़ गया। दलित युवक से शादी करने से खफा युवती के परिजन ने गर्भवती अपनी ही पुत्री को आग के हवाले कर दिया।
जिससे उसकी मौत हो गई। दलित युवक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक के बीजापुर निवासी सायाबन्ना शरनप्पा कोन्नूर (24) को अपने ही गांव की बानू बेगम (21) से प्यार हो गया। बानू के परिवार के लोगों को जब दोनों के प्यार की खबर लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। जैसे-जैसे दोनों पर परिवार का दबाव पड़ता गया, उसी के अनुरुप दोनों एक दूसरे के प्रेम में गहराई से समाते गए। बानू के परिवार के लोग अपनी बेटी को स्थानीय पुलिस थाने भी ले गए और कोन्नूर के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। जहां जांच के बाद रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया। इस बीच दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का फैसला कर दिया। दोनों गोवा चले गए जहां उन्होंने शादी कर ली।
हाल ही 3 जून को दोनों वापस अपने गांव लौटे। इस दौरान बानू गर्भवती थीं। उन्हें उम्मीद थी कि घर में नन्हें मेहमान के आने की खबर सुनकर परिवार के लोगों को दिल पसीज जाएगा। वे उन्हें अपना लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों के ही परिवार के लोग अपने-अपने फैसले पर अड़े रहे। जिस पर दोनों के परिवारजनों के बीच झगड़ा भी हुआ। बानू के परिजनों ने कोन्नूर को पकड़ कर बूरी तरह पीटा। इस दौरान वो जैसे-तैसे उनके चंगुल से छुटकर भाग निकला, लेकिन बानू भागने में कामयाब नहीं हो सकी। कोन्नूर पुलिस थाने पहुुंच गया। पीछे से बानू के परिजनों ने पहले तो उसे चाकूओं से गोद दिया बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बानू की मां, भाई, बहन व जीजा को गिरफ्तार कर लिया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।