murder

जयपुर। जयपुर के बिल्डर रोहित कुमावत की कार और घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी दो बदमाश धरे गए हैं। हालांकि मुख्य सरगना श्रवण सोनी व अन्य पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने बदमाश नरैना के भरत जाट और करणी विहार के हरिओम प्रजापत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को एक दिन के रिमाण्ड पर लिया है। पूछताछ में फरार चल रहे बदमाश श्रवण सोनी, राजवीर सिंह कोकी, सन्नी हरिजन आदि का पता लग सकेगा, साथ ही उनकी गिरफ्तारी हो सकेंगी। गौरतलब है कि बजाज नगर थाना इलाके में 31 मई को रोहित कुमावत की कार का पीछा करते हुए उस पर गोलियां दागी, जो कार में से आर-पार हो गई। इससे पहले भी रोहित कुमावत को निशाने बनाते हुए उसके घर पर गोलियां चलाई जा चुकी है। पुलिस फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। गौरतलब है कि श्रवण सोनी आदतन अपराधी है। हत्या, लूट समेत कई अपराधों में वह वांछित है। जेल भी हो चुकी है उसे। जेल के बाहर आते ही फिर से वारदात करने लगता है। चौथवसूली के लिए श्रवण सोनी व उसकी गैंग फिर से सक्रिय हो गई है। बिल्डरों को धमकाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY