जयपुर। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे अभियुक्त राहुल नंदा की फरारी में आरोपी जेल प्रहरी रामनारायण और रामप्रकाश की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। वे जेल में ही रहेंगे। वैशालीनगर का प्रहरी रामनारायण एवं खेतड़ी का रामप्रकाश उसे दिखाने के लिए 28 मई को सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर गए थे। वहां से उसे नंदा के घर ले गए, जहां वह जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया। राहुल नंदा ने दोनों प्रहरियों को चाय के बहाने कमरे में बिठाया और दूसरे रास्ते से फरार हो गया। उन्होंने काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में जेल प्रशासन को सूचना दी तो मामला दर्ज हुआ। आज दोनों प्रहरियों की जमानत अर्जी कोर्ट में लगी, जहां से जज मीना अग्रवाल ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।

LEAVE A REPLY