नई दिल्ली। रुपयों का लालच व्यक्ति को किस कदर अंधा कर देता है। इसका उदाहरण यूपी के कन्नौज में सामने आया है। जहां गड़े धन को पाने की चाह में एक मां-बाप के सामने तांत्रिक ने उसकी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया। बाद में उसकी बलि चढ़ा दी। जब धन नहीं मिला तो पिता ने पुलिस को सूचित कर उसकी पुत्री के अपहरण की बात कही। हालांकि जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी दंग रह गई।

-बिजनेस में लगा घाटा, तांत्रिक ने सुझाया रास्ता
यूपी के कन्नौज स्थित भदौसी गांव निवासी महावीर प्रसाद (55) पेशे से सर्राफा कारोबारी है। उसके व्यापार में पिछले कुछ दिनों से लगातार घाटा ही लगता जा रहा था। इसी बीच कथित तांत्रिक कृष्णा शर्मा उसके संपर्क में आया। उसने महावीर प्रसाद को बताया उसके घर में 5 किलो सोना गढ़ा हुआ है। यदि उसे यह धन प्राप्त करना है तो अनुष्ठान कराने के साथ ही एक नरबलि देनी होगी। नरबलि देने के बाद ही देवी प्रसन्न होगी और घर में गढ़े सोने को पाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

-सोने के लालच ने बनाया अंधा
नरबलि आखिर किस की दी जाए। इसको लेकर महावीर व उसकी पत्नी रात भर उधेड़बुन में रहे। इस पर अगले दिन तांत्रिक कृष्ण शर्मा ने उसकी 15 वर्षीय पुत्री का नाम सुझाया। सोने के लालच ने दंपत्ति को इतना अंधा कर दिया था कि पुत्री की बलि का नाम सुनकर उनका दिल जरा भी नहीं पसीजा। उन्होंने इस मामले में अपनी स्वीकृति दे दी। फिर क्या था रात को तांत्रिक कृष्ण शर्मा गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे अनुष्ठान करने में जुट गया।

-वस्त्र उतरवाए तो बिगड़ी नियत
रात्रि को तय समय पर महावीर व उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर गांव के बाहर आ गए और अनुष्ठान की जगह बैठ गए। इस पर तांत्रिक ने उसकी पुत्री के कपड़े उतरवाने को कहा। हालांकि नाबालिग यह लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई। बाद में मां-बाप उस पर दबाव डालकर उसके कपड़े उतरवाए और समीप ही खड़ा कर दिया। इस दरम्यान तांत्रिक ने बालिका को नग्न देख तांत्रिक की नियत डोल गई। उसने बालिका को बेहोश कर दिया।

-पहले दुष्कर्म फिर हत्या
इस बीच तांत्रिक मंत्र बोलने का झूठा बहाना बनाते हुए बालिका को उठाकर खेत में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसका गला रेत हत्या कर दी। बाद में वह एक कटोरे में उसका खून भी लेकर आया और देवी को चढ़ाने की बात कह वहां से भाग छूटा। देर तक जब तांत्रिक नहीं लौटा तो महावीर व उसकी पत्नी को शक हुआ। उन्होंने थाने में उसकी पुत्री के अपहरण की बात कही।

-सख्ती के आगे टूट गया पिता
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ी तो वह भी दंग रह गई। पहले तो महावीर प्रसाद पुलिस को भटकाने में लगा रहा, लेकिन सख्ती के आगे टूट गया और गढ़ा धन दिलाने के नाम पर उसकी बेटी की तांत्रिक द्वारा दुष्कर्म व हत्या की बात बताई। पुलिस ने तांत्रिक कृष्ण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY