prime-minister-modis-meaningful-initiative-to-make-rs-8-lakh-annually-in-the-obc-category-amit-shah
prime-minister-modis-meaningful-initiative-to-make-rs-8-lakh-annually-in-the-obc-category-amit-shah

नई दिल्ली। देश के शीर्ष संवैधानिक पद राष्ट्रपति पद को लेकर 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन एनडीए व विपक्षी गठबंधन यूपीए ने कमर कस ली है। एनडीए व यूपीए दोनों ही अपने प्रत्याशी को जीत दिलाकर राष्ट्रपति पद पर पहुंचाने के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ अंतिम नामों पर सहमति बना ली है। जिस पर निर्णय किया जाना बाकी है।

इस बात की पुष्टि वित्तमंत्री अरुण जेटली व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अनौपचारिक रुप से कर दी और कहा कि पीएम मोदी के जहन में कुछ नाम है। हालांकि पीएम मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं। उनके आने के साथ ही संभावित नामों में से किसी एक की घोषणा कर दी जाएगी। इस संबंध में पीएम ने भाजपा के गठबंधन दलों से बात कर समर्थन मांग चुके हैं। मई माह में वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी से आश्वासन मिल चुका है तो एआईएडीएमके (ओ) के पन्नीरसेल्वम व एआईएडीएमके नेता व तमिलनाडु सीएम पलानीस्वामी से मिलकर समर्थन मांगा। जहां उन्होंने इस बाबत सहमति जता दी।

जबकि तेलगुदेशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन की पहले ही स्वीकृति दे दी। इधर अमित शाह ने हाल ही नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व भैया जोशी से घंटेभर तक राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया था। वहीं अमित शाह ने राष्ट्रपति पद चुनाव को लेकर पूरी रणनीति पहले ही तय कर रखी है। इस बाबत शाह ने भाजपा के तीनों ही महासचिवों व पांच युवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विशेषज्ञों की टीम बनाई है। जो इसके लिए काम करेगी।

-अनंत कुमार को सौंपी जिम्मेदारी
अमित शाह ने संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा सहयोगी दलों से तालमेल बैठाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अनंत कुमार के सहयोगी के तौर पर भाजपा संसदीय दल के चीफ व्हिप राकेश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। ये दोनों मिलकर सहयोगी दलों के विधायकों, सांसदों व मुख्यमंत्रियों से भाजपा के राष्ट्रपति पद के उम्मीदार से मुलाकात सुनिश्चित करेंगे।

-कोर टीम भी करेगी काम
राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को विजयीश्री दिलाने के लिए अमित शाह ने एक कोर टीम का गठन भी किया है। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसमें राजीव प्रताप रुडी, निर्मला सीतारमन, धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल है। यह भी अपने स्तर पर ही सांसदों, विधायकों व मुख्यमंत्रियों से मिलेगी।

LEAVE A REPLY