जयपुर। राजस्थान में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री यूनुस खान के विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में देश विरोधी नारों को लेकर अब लोगों में रोष नजर आ रहा है। इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शांति समिति की बैठक बुलाई तो मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं शांति समिति ने लोगों से अमन चैन बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस से मामले की सच्चाई पता लगाने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार में केबिनेट मंत्री यूनुस खान का यह विधानसभा क्षेत्र है। यहां कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ में मौजूद युवाओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद सरीखे देश विरोधी नारे लगाए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन इस मामले में अपनी ओर से कोई पहल नहीं कर सकी। इसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों में उबाल देखने को मिला।

इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं प्रशासन ने तुरंत फुरत में शांति समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। शांति समिति की बैठक के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इधर घटना के बाद मामला तो दर्ज हो गया, लेकिन लोगों का रोष अब कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

LEAVE A REPLY