नई दिल्ली। सीपीआई (एम) से समर्थित एक छात्र संगठन की पत्रिका में राष्ट्र ध्वज व राष्ट्रगान से जुड़े आपत्तिजनक कंटेट को लेकर खासा बवाल मच गया है। केरल के थालासरे स्थित एक सरकारी कॉलेज में छात्र संगठन द्वारा निकाली जाने वाली इस पत्रिका में महिला पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। जिससे देखकर हर कोई आक्रोशित हो उठा है।
दरअसल पेलेट्स नामक इस पत्रिका में एक थियटर में राष्ट्रगान के बजने के समय एक महिला व पुरुष सेक्स करते दिखाए गए हैं। इसके बैकग्राउंड में राष्ट्रध्वज का चित्र भी है। पेलेटस पत्रिका के इस अंक को स्टूडेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ब्रेनन कॉलेज की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर निकाला। इस कॉलेज में केरल सीएम पी. विजयन भी छात्र के तौर पर रह चुके हैं। हालांकि इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य मुरलीदास ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। आप संकुचित सोच में रहते हुए इसे देखेंगे तो गलतफहमी पैदा होगी है। वैसे इस मामले में छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर छात्र संगठन एबीवीपी व भाजपा समेत अन्य संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिदंर बग्गा ने स्केच को शेयर करते हुए टवीट के जरिए एसएफआई पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया। लिखा कि इस मैगजीन से राष्ट्रगान का अपमान किया गया है। इसके जरिए 2 लोगों को सेक्स करने का आग्रह किया जा रहा है, जबकि थियटर में राष्ट्रगान बजता हुआ दिखाया गया है। पेलेट्स की इस मैगजीन के 12-13 पेज नंबर पर तस्वीर को प्रकाशित किया है। स्टूडेंट यूनियन ने कहा कि इस मैगजीन में तो केवल समकालीन मुद्दों पर चर्चा की गई है। गलत कहां है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।