जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने रबी विपणन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1625 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहू खरीद कार्य 15 मार्च, 2017 प्रारंभ किया जा चूका हैं। जिला रसद अधिकारी द्वितीय प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि रबी फसल विपणन की दर 1625 रूपये निर्धारित कर दी है। गेहू की खरीद के लिए 208 केन्द्र स्थापित किये गये है। केन्द्र सरकार ने गेहू खरीद की अवधि 15 जून से बढा़कर 30 जून तक कर दी है। उन्होंने जिले के काश्तकारों से आग्रह किया है कि बढ़ी हुई निर्धारित अवधि तक समर्थन मूल्य पर गेहू की खरीद के लिए जिले के निकटतम स्थापित केन्द्र राजफैड द्वारा कोटपूतली एवं चाकसू पर संपर्क कर सकते हैं।