जयपुर. जवाहर कला केंद्र के जूनियर समर प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई एक माह की थिएटर वर्कषाॅप के समापन पर आज 300 से अधिक स्टूडेंट्स ने विभिन्न नाटक प्रस्तुत किए। इन स्टूडेंट्स को उम्र के आधार पर 8 समूहों में विभाजित किया गया था, जिनके द्वारा विभिन्न शैलियों के लघु नाटक पेष किए किए।

आज प्रस्तुत किए गए नाटकों में मेन्यू कार्ड समूह (10-11 वर्ष) द्वारा ‘द आंट वल्र्ड’; छीपा (9-10 वर्ष) द्वारा ’गूगल-ए-आजम‘; भोंपू (14-16 वर्ष) द्वारा ’दस्तक’; मामा मिया (8-9 वर्ष) द्वारा सिम सिम सिया; राबड़ी (11-12 वर्ष) द्वारा ’भाग अंकल भाग’; घणो बावरो (16-18 वर्ष) द्वारा ’समाज ऑनलाइन’; रिवर्स गियर (10-11 वर्ष) द्वारा ’द लास्ट शो’ और स्पॉट लाइट (13-14 वर्ष) द्वारा ’मानो न मानो’ नाटक पेष किए गए। ये नाटक सोष्यल मीडिया की संस्कृति, पशु संरक्षण, मानव जीवन के महत्व, गूगल पर निर्भरता, चींटियों की कड़ी मेहनत से सबक लिए जाने जैसे विषयों पर आधारित थे। इन नाटकों का 17 व 18 जून को दोपहर 3.00 बजे एवं 6.30 बजे फिर से मंचन किया जाएगा। इस कार्यशाला के समन्वयक श्री संदीप मदान थे। स्टूडेंट्स को प्रषिक्षण देने वाले अन्य प्रषिक्षक लोकेश राठौड़, यश गुप्ता, विशाल भट्ट, कशिश भाटिया, राजू कुमार, विकास पटवा, आयुषी दीक्षित, निधि जैन, अभिषेक मुद्गल, हितेश, पद्मजा, मुदित त्रिपाठी, अनुरंजन शर्मा, योगेश कुमार, देवेंद्र सिंह भाटी, अदिति दीक्षित एवं समुंदर सिंह मकराना थे। गगन मिश्रा द्वारा प्रकाष का तथा लवनीश द्वारा घ्वनि का समन्वय किया गया।

LEAVE A REPLY