India versus Pakistan, victory predicts
India, Pakistan, victory

दिल्ली | चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच कल लंदन के ओवल ग्राउंड में महामुकाबाला होने जा रहा है। इन टीमों को लेकर दोनों ही देशों के क्रिकेट फैन्स में रोमांच अपने-अपनेे स्तर पर होगा ऐसा ही माहौल सट्टे बाजार में होता है। ऐसे रोमांच मुकाबले होने से सटटे बाजार में दीवाली सी रौनक नजर छा गई है।सटटे बाजों की नजर में फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
दोनों ही टीमें 10 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने हुई हैं। इससे पहले 24 सितंबर 2007 को वर्ल्डकप में दोनों टीमें आमने.सामने थीं। उस वक्त भी सट्टे बाजार में धूम मची हुई थी। वह मैच भारत ने जीता था। वहीं संडे को होने जा रहे फाइनल को लेकर 2000 करोड़ रुपए का सट्टा लगने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार इस मैच के लिए 50.52 का भाव खुला है। भारत की जीत पर 1 रुपए पर 50 पैसे का भाव चल रहा हैए जबकि पाकिस्तान की जीत पर 52 पैसे पर 1 रुपए का भाव चल रहा है। इसका मतलब ये कि पाकिस्तान की जीत पर सटोरियों को दोगुना से भी ज्यादा कीमत मिलेगी।

-जिस टीम का पलड़ा भारी उसे मिलता है कम भाव
आपको बता दें कि सट्टा बाजार में जिस टीम की जीत की संभावना ज्यादा होती है उसे कम भाव मिलता है। इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार में भी भारत का ही पलड़ा सबसे भारी है। इसी वजह से भारतीय टीम पर कम भाव हैए जबकि पाकिस्तान की जीत पर ज्यादा भाव है।

-विराट की सेन्चुरी पर सट्टा: सटोरियों की नजर में विराट कोहली सबसे आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट की सेन्चुरी पर भी जमकर सट्टा लगाया जाएगा। इसके अलावा टोटल स्कोरए कितने विकेट गिरेंगेए कौनसा प्लेयर कितना स्कोर करेगाए किस ओवर में कितने रन आएंगे और छक्के और चौकों पर भी सट्टा लगाया जाता है। सटोरी इस मैच को लेकर कई शहरों में एक्टिव है

औइर भी खबरों के लिए बने रहिये जनप्रहरी एक्सप्रेस के साथ और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे

LEAVE A REPLY