मुंबई। जेपी दत्ता की फ़िल्म ‘पलटन’ का पोस्टर हाल ही वह अभी रिलीज़ हुआ है इसके बाद यह फ़िल्म खूब चर्चाओं में रही। अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल और गुरमीत चौधरी के बाद अब एक और नाम इस फ़िल्म से जुड़ रहा है। आपको बता दें कि यह नाम एक नए स्टार किड का है जो इस फ़िल्म से अपना डेब्यू करने आ रहा हैं।
इस स्टार किड का इस फ़िल्म में होने की ख़बर किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई ख़बर नहीं आई। वैसे तो यह ख़ुशख़बरी उनकी बहन ने ट्वीटर पर दी थी। हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा की। जी हां, लव इस फ़िल्म से अपना डेब्यू करने वाले है।
सोनाक्षी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बताया कि लेजेंड जेपी दत्ता की फ़िल्म ‘पलटन’ का हिस्सा उनके भाई लव का भी हैं और यह बताते हुए वो बहुत प्राउड फील कर रही है। वैसे, नए चेहरों को सिल्वर स्क्रीन पर देखना जनता के लिए भी काफ़ी रिफ्रेशिंग होता है। ‘पलटन’ २१ जुलाई को रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY