Amrit Siddhviv Mahotsav at Temple Sanganer of Digambar Jain Sanghij
Amrit Siddhviv Mahotsav at Temple Sanganer of Digambar Jain Sanghij

जयपुर। रविवार को जयपुर शहर में दिगम्बर जैन समाज के संत एक और इतिहास रचने की और अग्रसर है एक और रक्ष – रक्षित जिन प्रतिमाओं के दर्शन करने पुरे भारत वर्ष से जैन समाज उमड़ रहा है तो दूसरी और रविवार को एक ऐसा इतिहास बनने की और अग्रसर हो रहा है जहा 5 आचार्य संघो के 20 से भी अधिक दिगम्बर जैन संत (महाराज श्आर्यिका माताजी) का महामंगल मिलन जयपुर के सांगानेर की पावन धरा पर होने जा रहा है। इस अलौकिक पल को देखने का सौभाग्य जयपुर ही नहीं अपितु पुरे भारत वर्ष के जैन समाज देख प्राप्त होगा।

प्रचार प्रभारी अभिषेक जैन बिटटू ने बताया की सांगानेर स्थित दिगंबर जैन मंदिर संघी जी में चल रहे राष्ट्रीय महामहोत्सव केअंतिम दिन रक्ष- रक्षित जिन प्रतिमाओं के दर्शनार्थ हेतु जैन संतो की 5 संघो के करीब 20 से अधिक महाराज श्री और आर्यिकामाताजी का मंगल प्रवेश सांगानेर में होगा। जिसमे अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज ससंघ मुहाना मंडी पारस विहारसे, मुनि  मार्दवनन्दी जी महाराज मानसरोवर से, मुनि  सुबल सागर जी महाराज ससंघ मालपुरा रोड से, गणिनी आर्यिकारत्न विशुद्धमति माताजी एसएफएस कॉलोनी, मानसरोवर से और गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमति माताजी ससंघ जनकपुरी -ज्योति नगर से विहार कर प्रातः 5.45 बजे सांगानेर स्थित चोरडिया पेट्रोल पम्प चौराहे के पास पानी की टंकी के सामने सभी संतो का मंगल मिलन होगा। इस अद्भुत और अलौकिक पल को अपनी मन में कैद करने के लिए देश – विदेशो से आये लाखो श्रद्धालुगण भी एकत्रित होंगे।

प्रचार प्रभारी बाबूलाल ईटुण्दा ने बताया की रविवार को प्रातः 6 बजे के लगभग सभी संतो का मंगल मिलन होगा और जिसकेबाद सभी एक साथ चोरडिया पेट्रोल पम्प से विहार कर सांगानेर स्टेडियम के सामने से होते हुए सांगानेर बस स्टेण्ड होते हुए मुख्य पंडाल में प्रवेश करेंगे और भूगर्भ से निकाली गई जिन बिम्बो कि सामुहिक वन्दना करेंगे जिसके बाद सभी संत मुख्य मंदिर के दर्शन करेंगे इस दौरान हजारो श्रद्धालुगण भी मुनि संघ और आर्यिका माताजी संघ के साथ विहार यात्रा में सम्मिलित होंगे और पद वंदना करेंगे।

LEAVE A REPLY