Pandit Deendayal Upadhyay

जयपुर। प0 दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के तहत बूथ स्तरीय विस्तारक योजना की शुरूआत कल सवेरे 8ः00 बजे जयपुर शहर की 9 विधानसभाओं क्षेत्रों की सभी 1865 बूथों पर की जाएगी।

शहर भाजपा के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि 1865 बूथ विस्तारक बूथ अध्यक्षों व उनकी समितियों के साथ मिलकर घर-घर पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने के साथ भाजपा संगठन के विस्तार के लिए भी कार्य करेंगे। बूथ विस्तारकों के लिए 15 दिन की कार्य योजना के तहत अनेक कार्य शामिल किए गए है जो कि आने वाले चुनाव के लिए मिल का पत्थर साबित होगें। इस योजना के तहत नव मतदाताओं की पहचान कर उनसे सम्पर्क मुख्य कार्य हैं एवं इस योजना के तहत हर घर से पार्टी के नए सदस्य भी बनाएं जाएंगे। जयपुर शहर में कल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर आदि नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से इस विस्तारक योजना की शुरूआत करेंगे।

LEAVE A REPLY