जयपुर। राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई। जब रेलवे के 3 टीटीई स्लिपर कोच में घुसे मेरठ निवासी सुधीर शर्मा को उसके परिवार के सामने ही बुरी तरह से पीटने लगे। इस घटना का वीडियो जैसे ही सार्वजनिक हुआ, उसी के साथ रेलवे ने भी जांच के आदेश दिए।
घटना 23 जून की है। जब मेरठ निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ दिल्ली से अहमदाबाद को जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस में रात 8.30 बजे करीब प्लेटफार्म नम्बर से सफर कर रहा था। उस व्यक्ति के पास जनरल टिकट था, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से वह स्लीपर कोच में बैठ गया। इस दौरान स्लीपर कोच में नियुक्त टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने जनरल कोच का टिकट दिखायाय। इसी दौरान उनके बीच गर्मागर्म बहस हो गई। बाद में स्लीपर कोच में टीटीई नेतराम मीणा, रोहिताश मीणा और सत्य नारायण मीणा उसे हैड टीसी के पास ले गए। जहां उनके बीच बहस हो गई। बस फिर क्या था तीनों टीटीई उस व्यक्ति पर टूट पड़े। उन्होंने उसे उसके परिवार के सामने ही मारा तो बच्चे बिलख पड़े। बाद में एक अन्य टीटीई पवन शर्मा ने बीच-बचाव किया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सार्वजनिक हुआ तो रेलवे अधिकारी को जांच के आदेश देने पड़े।
इधर जयपुर रेल मंडल के डीसीएम हरफूल चौधरी ने बताया कि घटना पर सख्त कदम उठाते हुए नेतराम मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि सस्पेंड करने के बाद भी टीटीई नेतराम मीणा अपनी डयूटी कर ट्रेनों में चैकिंग करता रहा। इससे पहले भी जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही एक घटना सामने आई। जहां 4 टीटीई ने एक यात्री के साथ बुरी तरह मारपीट की। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर घटना सामने आई तो रेल मंत्रालय ने डीआरएम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।